India

May 08 2023, 10:15

केरल में नाव पलटने से 22 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, नौसेना की ली जा रही मदद

#keralamalappuram21deadafterboatcapsizes 

केरल के मलप्पुरम ज़िले के तनूर के पास रविवार देर रात नदी में एक टूरिस्ट बोट पलट गई। हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोगों के लापता होने की खबर है। फिलहाल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। नदी में लापता लोगों की तलाश जारी है। घटना रविवार शाम करीब 7 बजे की है।

रीजनल फायर रेंज ऑफिसर शिजू केके ने बताया कि अब तक 22 शव बरामद किए गए हैं। अभी तक नाव में बैठे लोगों की सही संख्या का पता नहीं लग पाया है। एनडीआरएफ, फायर और स्कूबा डाइविंग टीमें सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। केरल के राजस्व मंत्री के राजन ने बताया कि नेवी की टीम भी मदद के लिए आगे आई है। घटना का पता चलते ही कई वाहन मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

आज घटनास्थल का दौरा करेंगे सीएम विजयन

राज्य के राजस्व मंत्री के. राजन ने नाव में सवारों के सही आंकड़े होने से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भी घटनास्थल पर जल्द पहुंचेंगे। एनडीआरएफ के नेतृत्व में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। स्कूबा डायविंग टीम को भी बुलाया गया है। साथ ही नौसेना की टीम और कोस्ट गार्ड की टीम भी पहुंची हैं। 

सीएम पिनाराई विजयन ने जताया दुख

इससे पहले केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने मलप्पुरम में नाव पलटने की घटना में लोगों की मौत पर रविवार को शोक व्यक्त किया और बचाव कार्यों के प्रभावी समन्वय का आदेश दिया। सीएम पिनाराई विजयन ने कहा, "मलप्पुरम में तानूर नाव दुर्घटना में लोगों की दुखद मौत से गहरा दुख हुआ है। जिला प्रशासन को बचाव कार्यों को प्रभावी ढंग से काम करने का निर्देश दिया है, जिसकी निगरानी कैबिनेट मंत्रियों की तरफ से की जा रही है। उन्होंने ट्वीट कर मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

स्वास्थ्य मंत्री ने बुलाई आपात बैठक

राज्य सरकार ने एक बयान में कहा कि दुर्घटना के बाद स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने स्थिति का आकलन करने के लिए आपात बैठक बुलाई। बयान में कहा गया है कि जॉर्ज ने निर्देश दिया कि घायलों के लिए विशेषज्ञ उपचार सुनिश्चित किया जाए और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया तेज की जाए ताकि शवों को जल्द से जल्द परिजनों को सौंपा जा सके। इसमें कहा गया है कि त्रिशूर और कोझीकोड जैसे जिलों से डॉक्टरों सहित पर्याप्त कर्मचारियों को बुलाकर तिरूर, थिरुरंगडी, पेरिंथलमन्ना अस्पतालों और मनचेरी मेडिकल कॉलेज में पोस्टमॉर्टम किया जाए।

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया शोक

केरल की इस घटना पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री मोदी, केरल के सीएम पिनराई विजयन, राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने शोक जताया है। मलप्पुरम नाव हादसे पर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शोक व्यक्त किया। राष्ट्रपति ने एक ट्वीट में कहा, केरल के मलप्पुरम में नाव दुर्घटना में लोगों की मौत बेहद चौंकाने वाली और दुखद है। अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। मैं जीवित बचे लोगों की सलामती के लिए प्रार्थना करती हूं।

घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि केरल के मलप्पुरम में नाव दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी।

India

May 08 2023, 09:54

छत्तीसगढ़ के सुकमा में डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो नक्सली ढेर

#encounter_broke_out_between_drg_jawans_and_naxals_two_naxalites_killed

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज सुबह-सुबह डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान डीआरजी जवानों ने दो नक्सलियों को ढेर कर दिया। इनमें एक महिला नक्सली भी शामिल है। बताया जा रहा है कि मारे गए दोनों नक्सली पति-पत्नी हैं और इन पर आठ लाख व तीन लाख रुपए का इनाम घोषित था। यह मुठभेड़ जिले के भेजाई इलाके में हुई।

सुकमा पुलिस ने कहा, 'मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए हैं। पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा खुद पूरे अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं।बताया जा रहा है कि अभी भी इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। कुछ और नक्सलियों के छिपे होने की आशंका है।

नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज

बता दें कि अभी कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एक बड़ा नक्सली हमला हुआ था। इस हमले में डीआरजी के 11 जवान शहीद हो गए थे, जबकि कुछ घायल हो गए थे। इसी हमले के बाद से सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है।

रविवार को 7 नक्सलियों को किया था गिरफ्तार

बता दें कि रविवार को छत्तीसगढ़ पुलिस ने दंतेवाड़ा नक्सली हमले के सिलसिले में 7 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए 7 में से तीन नाबालिग हैं और उन्हें बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। 4 आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

India

May 07 2023, 16:25

कर्नाटक के बेलगावी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया रोड शी, कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- बजरंग बली का अपमान करने पर तुली है पार्टी

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मतदान से कुछ दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को बेलगावी दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र में एक मेगा रोड शो किया। भाजपा समर्थकों की भारी भीड़ ने अमित शाह के वाहन को घेर लिया और जुलूस का साथ दिया।इस दौरान भाजपा समर्थकों की भीड़ ने अमित शाह के वाहन को घेर लिया और जुलूस का साथ दिया। शाह ने हाथ हिलाकर सड़क के दोनों ओर कतारबद्ध भीड़ का अभिवादन किया।

हुनगुंडा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी ने पीएफआई पर प्रतिबंध लगाकर देश की सुरक्षा को मजबूत किया है, लेकिन कांग्रेस पार्टी इसके खिलाफ है... भाजपा राज्य में न तो मुस्लिम आरक्षण देगी और न ही लिंगायत आरक्षण कम होने देगी।

बजरंग बली का अपमान करने पर तुले हैं कांग्रेसी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक के बागलकोट में कहा कि कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति है जिसने सालों तक प्रभु श्री राम को ताले के अंदर बंद करके रखा और अब वो बजरंग बली का अपमान करने पर तुले हैं। इसी तुष्टिकरण की नीति के तहत भाजपा के PFI पर बैन के फैसले को कांग्रेस हजम नहीं कर पा रही है। भाजपा ने PFI को बैन करके ना केवल कर्नाटक बल्कि समग्र देश की आंतरिक सुरक्षा को सुरक्षित करने का काम किया है।

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी जोर शोर से प्रचार-प्रसार में लगी हुई है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को बेंगलुरु में दूसरे दिन मेगा रोड शो कर रहे हैं। इस रोड शो के दौरान पीएम मोदी 10 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। रोड शो में शामिल होने के लिए भारी संख्या में लोग जुटे हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री शिवमोगा और मैसूर में दो जनसभा करेंगे।

India

May 07 2023, 16:21

बेंगलुरु में पीएम मोदी के 26 KM लंबे रोड शो में नजर आए 'बजरंगबली', प्रचार के आखिरी चरण में BJP ने झोंकी ताकत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरु में 26 किलोमीटर लंबा रोड शो कर रहे हैं। यह रोड शो 8 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगा। इससे पहले भी पीएम मोदी राज्य में कई रैलियों और जनसभाएं कर चुके हैं। आज भी रोड शो के बाद पीएम दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार के भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बेंगलुरु में मेगा रोड शो कर रहे हैं। रोड शो के दौरान पीएम 26 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे और यह रोड शो 8 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगा। रोड शो के दौरान एक शख्स बजरंग बली के भेष में नजर आया। सड़क के दोनों तरफ बड़ी संख्या में लोग एकत्र हैं और मोदी-मोदी के नारे लगाते हुए फूल बरसाकर प्रधानमंत्री का स्वागत कर रहे हैं।

दरअसल कांग्रेस द्वारा अपने घोषणा पत्र में बजरंग दल को बैन करने की बात कही गई है और इस मुद्दे को बीजेपी ने हाथों-हाथ ले लिया है। खुद पीएम मोदी ने इस मुद्दे को बजरंगबली से जोड़ते कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। 

दो जनसभाओं को भी करेंगे संबोधित

इस रोड शो के बाद प्रधानमंत्री दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पहली जनसभा दोपहर तीन बजे बादामी में होगी दूसरी जनसभा शाम पांच बजे हावेरी में होगी। आज रात भी पीएम मोदी बेंगलुरु राजभवन में ही रहेंगे. रविवार को वह बेंगलुरु में फिर रोड शो करेंगे।

सुबह दस बजे शुरू होने वाला रोड शो दस किलोमीटर लंबा होगा यह ओल्ड एयरपोर्ट रोड से शुरू होगा। इसके बाद दो जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी दोपहर सवा दो बजे पहली जन सभा शिवमोग्गा ग्रामीण में करेंगे और दूसरी जन सभा पौने पांच बजे नंजानगुडु में करेंगे। इसके बाद शाम छह बजे वह नंजानगुडु श्री श्रीकांतेश्वर स्वामी मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे।

पीएम मोदी का निर्देश

बीजेपी के मुताबिक पीएम मोदी का रोड शो दो भाग में कराने का निर्णय बेंगलुरु की जनता को कोई परेशानी ना हो, इस बात का ध्यान रखते हुए लिया गया है। 7 मई को NEET की परीक्षा भी होनी है। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी ने साफ निर्देश दिए हैं कि रोड शो की वजह से परीक्षा देने के लिए निकलने वाले छात्रों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए।

पीएम ने किया था केरला स्टोरी का जिक्र

प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी राज्य कर्नाटक के तीन दिन के दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने एक दिन पहले ही बेल्लारी में एक चुनावी जनसभा के दौरान फिल्म द केरला स्टोरी का जिक्र किया था और विपक्षी कांग्रेस पर भी निशाना साधा था। पीएम ने अपने संबोधन में कहा था कि ये फिल्म केरला में आतंकी साजिश का खुलासा करती है।

10 मई को होना है मतदान

कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों के लिए एक ही चरण में 10 मई को वोट डाले जाने हैं। 10 मई को होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार 8 मई की शाम 5 बजे थम जाएगा. चुनाव नतीजे 13 मई को आने हैं। कर्नाटक चुनाव के लिए प्रचार अंतिम चरण में पहुंचा तो सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है।

India

May 07 2023, 14:21

मणिपुर में नहीं थमी हिंसा, अब तक 50 से ज्यादा की मौत, स्थिति संभालने अतिरिक्त जवान भेजे गए, सेना को सौंपी गई कमान

मणिपुर में आदिवासी आंदोलन को लेकर हुई हिंसा में अब तक 52 से अधिका लोगों की मौत हो चुकी है। बुधवार को मैतेई समुदाय के आंदोलन के विरोध में शुरू हुए प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया था। मुख्यंत्री एन बिरेन सिंह ने शनिवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई। बता दें कि राज्य में शांति व्यवस्था स्थापित करने की कमान सेना को सौंप दी गई है। कई इलाकों में इंटरनेट बंद है और धारा 144 लागू की गई है। जगह-जगह पर सेना के जवानों को तैनात किया गया है। 

 मुख्यमंत्री ने कहा, अब चुराचांदपुर जिले में कानून व्यवस्था पटरी पर आ रही है। इस मामले से जुड़े लोगों से बातचीत के बाद अब कर्फ्यू में भी ढील दी जाएगी। शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मणिपुर सरकार के सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह ने कहा कि राज्य में अनुच्छेद 355 को नहीं लागू किया गया है। कुछ अराजक तत्व इस तरह की अफवाह फैला रहे हैं। 

उन्होंने कहा, जिन लोगों ने भी कानून को अपने हाथों में लिया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसमें वे लोग भी शामिल होंगे जिनपर प्रशासन को संदेह है। वहीं जो लोग फंसे हुए हैं उन्हें एक समय सीमा के भीतर निकालकर सुरक्षित जगह पर पहुंचाया जाएगा। बता दें कि अब तक सरकार या फिर पुलिस ने मरने वालों का आंकड़ा जारी नहीं किया है। शुक्रवार को मणिपुर के डीजीपी ने कहा कि सुरक्षा कारणों से आंकड़े जारी नहीं किए जा रहे हैं। 

चुराचांदपुर में शुक्रवार को भी सात लोगों की मौत हुई थी। बताया गया कि ये लोग मैतेयी समुदाय के लोगों को निकालने में बाधा डाल रहे थे। इके बाद सुरक्षाबलों ने गोली चला दी थी जिसमें कई लोगों की मौत हुई थी। चुराचांदपुर जिला अस्पताल के सीएमओ के मुताबिक जब से हिंसा शुरू हुई है तब से 12 शव लाए जा चुके हैं। वहीं दूसरे सीनियर डॉक्टर के मुताबिक कई लोग गंभीर रूप से घायल अवस्था में भी अस्पताल लाए गए हैं। 

इंफाल के रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में सुरक्षाबलों द्वारा 26 शव लाए गए हैं। वहीं केवल एक शव के लिए उसके परिवार ने दावा किया है। बता देंकि फायरिंग में मरने वालों में 34 साल की नर्स नियागोइचिंग भी थीं। उनके भाई ने बताया कि जब आर्मी मैतेयी लोगों को निकाल रही थी तभी लोग सड़क जाम करने पहुंच गए। मेरी बहन भी सड़क पर गई और 10-15 मिनट बाद ही पता चला कि वह घायल हो गई है। अस्पताल पहुंचते-पहुंचते उसकी मौत हो गई।

India

May 07 2023, 14:19

कर्नाटक विधानसभा चुनाव : वीरशैव लिंगायत फोरम ने कांग्रेस को समर्थन देने को जारी किया आधिकारिक पत्र, राज्य में लिंगायत समुदाय का दबदबा

 कर्नाटक वीरशैव लिंगायत फोरम ने 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को अपना समर्थन देने के लिए एक आधिकारिक पत्र जारी किया। फोरम ने लिंगायत समुदाय के लोगों से कांग्रेस को वोट देने का आग्रह किया।

कांग्रेस कर रही समुदाय को रिझाने की कोशिश

इस बार राज्य में जीत हासिल करने और वोटों की गिनती बढ़ाने के लिए कांग्रेस ने राज्य के प्रमुख समुदाय को रिझाने की कोशिश की है। कांग्रेस ने 165 उम्मीदवारों में से लिंगायत समुदाय के सदस्यों को 30 और वोक्कालिगा समुदाय के सदस्यों को 24 टिकट आवंटित किए हैं। पार्टी के इस फैसले का उसपर काफी साकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकता है।

पहले भी पार्टी ने किया समुदाय का समर्थन

2018 में, लिंगायत समुदाय के लोगों द्वारा एक अलग धर्म की मांग की गई थी, जिसके लिए उन्होंने आंदोलन भी किया था। इस आंदोलन को कांग्रेस का पूरा समर्थन मिला था। साथ ही, उस दौरान पार्टी ने इस समुदाय के सदस्यों को 42 सीटें दी थीं।

राज्य में लिंगायत समुदाय का दबदबा

राज्य में लिंगायत समुदाय का कितना दबदबा है, इस बात का पता समाज के विधायकों की संख्या से ही लगाया जा सकता है। कित्तूर कर्नाटक क्षेत्र लिंगायत बहुल इलाका है, यहां से 50 विधायक चुने जाते हैं। यही कारण है कि प्रत्येक विधानसभा चुनावों में ये किंगमेकर की भूमिका में होती है। इस क्षेत्र में 7 जिले आते हैं, जिनमें बागलकोट, धारवाड़, विजयपुरा, बेलगावी, हावेरी, गडग और उत्तर कन्नड़ शामिल हैं।

India

May 07 2023, 12:52

चक्रवाती तूफान मोका को लेकर भारतीय मौसम विभाग का अलर्ट जारी, कल से कई राज्यों में दिखेगा असर, कहीं हल्की तो कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान



चक्रवाती तूफान मोका का असर अब धीरे-धीरे नजर आ रहा है। तूफान के मजबूत होने की दिशा में कई राज्यों में आज तेज हवाएं और बारिश का सिलसिला बढ़ेगा। मौसम विभाग ने तूफान से प्रभावित इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही देश के अन्य इलाकों के मौसम का हाल बताया है।

IMD के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के आस-पास के इलाकों में 8 मई से 12 मई के दौरान अधिकांश स्थानों पर मध्यम वर्षा देखने को मिलेगी। वहीं, तटीय और सीमावर्ती इलाकों में 8 से 11 मई के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। इसके अलावा 10 मई को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में छिटपुट भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, 7 मई से दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और अंडमान सागर के आस-पास के इलाकों में हवा की गति 40-50 किमी प्रति घंटे से लेकर 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है।

देश की राजधानी दिल्ली के मौसम की बात करें तो आज यानी 7 मई को हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ आमतौर पर बादल छाए रहने की संभावना है. तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान कुछ बढ़कर 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. हालांकि इसके बाद यानी अगले हफ्ते से आसमान साफ रहेगा और तापमान में बढ़त दर्ज होगी। यूपी के राजधानी लखनऊ में भी आज हल्के बादल छाए रहेंगे। हालांकि, अब बारिश के आसार नहीं है। लखनऊ में रविवार को न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। बता दें कि मैदानी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो रहा है और अगले हफ्ते तक 40 डिग्री सेल्सियस का टॉर्चर शुरू हो जाएगा।

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, आज तमिलनाडु और दक्षिण कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश संभव है। सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश और पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. पश्चिमी हिमालय, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में भी हिमपात संभव है।

 पंजाब, हरियाणा, तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़ और मध्य महाराष्ट्र में एक या दो मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर धूल भरी आँधी संभव है। इसके अलावा दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश संभव है।

India

May 07 2023, 12:48

दिल्ली के जंतर-मंतर पर भारतीय पहलवानों के धरने पर दिग्गज क्रिकेटर सौरव गांगुली ने तोड़ी अपनी चुप्पी, पढ़िए, क्या कहा

दिल्ली के जंतर-मंतर पर भारतीय पहलवान धरने पर बैठे हैं। अब पहलवानों के धरने को लेकर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का भी बयान सामने आया है। गांगुली ने कहा कि पहलवानों को अपनी लड़ाई लड़ने देना चाहिए। उधर प्रदर्शनकारी पहलवानों ने भी पद्मश्री समेत अपने पदक और पुरस्कार लौटाने की धमकी दी है।

दिल्ली के जंतर-मंतर पर भारतीय पहलवानों का धरना लगातार 13वें दिन जारी है। पहलवानों की मांग है कि कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार किया जाए। इसे लेकर दिल्ली में दो एफआईआर भी दर्ज की जा चुकी है। रेसलर्स ने बृजभूषण के खिलाफ कई संगीन आरोप लगाए थे। विनेश फोगट ने आरोप लगाया था कि WFI अध्यक्ष सालों से महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न कर रहे हैं। हालांकि बृजभूषण शरण सिंह ने इन आरोपों का खंडन किया था।

बीसीसीआई के पूर्व प्रेसिडेंट सौरव गांगुली से भी पहलवानों के धरने को लेकर सवाल पूछा गया, जिसपर पूर्व भारतीय कप्तान ने सधा जवाब दिया। गांगुली ने कहा कि पहलवानों को अपनी लड़ाई लड़ने देना चाहिए। गांगुली कहते हैं, 'उन्हें अपनी लड़ाई लड़ने दो, मुझे नहीं पता कि वहां क्या हो रहा है, मैंने अभी अखबारों में पढ़ा है। खेल की दुनिया में मुझे एक बात का एहसास हुआ कि आप उन चीजों के बारे में बात नहीं करते हैं जिनके बारे में आपको पूरी जानकारी नहीं होती है।

उधर द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता कोच महावीर सिंह फोगाट ने अपना पदक लौटाने की धमकी दी है। महावीर फोगाट ने कहा, 'अगर इस मामले में इंसाफ नहीं मिला तो मैं अपने पदक वापस कर दूंगा। बृजभूषण पर जिस तरह के आरोप हैं। उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिये और उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

प्रदर्शनकारी पहलवानों ने भी पद्मश्री समेत अपने पदक और पुरस्कार लौटाने की धमकी दी है। इस बीच हरियाणा में कई खापों ने भी प्रदर्शनकारी पहलवानों का समर्थन किया है। हिसार, भिवानी, जिंद और रेाहतक में कई खाप ने पहलवानों के समर्थन में प्रदर्शन किए। महावीर फोगाट पहलवान गीता और बबीता फोगाट के पिता और विनेश के चाचा हैं।

पहलवानों के धरने पर राजनीति तेज

विनेश, साक्षी और बजरंग तीनों देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार खेल रत्न विजेता हैं, साक्षी (2017) और बजरंग (2019) को देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महिला पहलवानों की हालत पर चिंता जताते हुए भाजपा पर हमला बोला।

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बृजभूषण को बर्खास्त करने की मांग की। वहीं भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि पहलवानों के प्रदर्शन की विश्वसनीयता राजनीतिज्ञों के इसमें शामिल होने के बाद खत्म हो गई है।

India

May 07 2023, 12:46

सत्ता के लिए संग्राम, 'बीजेपी ने कर्नाटक में डकैती कर सरकार बनाई थी', हुबली में जमकर बरसीं सोनिया गांधी

कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार अपने आखिरी चरण पर है। ऐसे में हर पार्टी ने पूरा जोर लगा दिया है। गलियों में चुनावी शोर की गूंज है। इस कड़ी में शनिवार को कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी हुबली में प्रचार करने पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने जमकर बीजेपी पर निशाना साधा और लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील की।

सोनिया गांधी ने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि इतनी दूर से आने के लिए मैं आप सभी का धन्यवाद करती हूं। मुझे विश्वास है कि बदलाव होगा और यह बहुत जल्द होगा। प्रदेश के सभी लोगों ने कड़ी मेहनत कर कई क्षेत्रों में सफलता हासिल की है। कर्नाटक के लोगों ने हम सभी को बहुत गौरवान्वित किया है। यह भी गर्व की बात है कि मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं।कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे आपके सवालों का जवाब नहीं देते। उन्हें संसद की भी परवाह नहीं है. उन्हें लगता है कि सब कुछ उनकी जेब में है। क्या सरकार ऐसे चलती है? उन्होंने खुलेआम सबको धमकाया।

उन्होंने कहा कि चिक्कमंगलुरु के लोगों ने इंदिरा गांधी जी का समर्थन किया। जब मैंने पहली बार चुनाव लड़ा तो बेल्लारी के लोगों ने मेरा समर्थन किया। नफरत फैलाने वाली ये सरकार, हमें इनसे लड़ना है। हजारों लोगों ने राहुल गांधी का समर्थन किया और वे उनके साथ चल पड़े। भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी डर गई है. डकैती बीजेपी का काम है. 2019 में आपने उन्हें सरकार नहीं बनाने दी लेकिन उन्होंने डकैती की और सरकार बनाई।

कर्नाटक के लोग डरने वाले नहीं 

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे आपके सवालों का जवाब नहीं देते। उन्हें संसद की भी परवाह नहीं है। उन्हें लगता है कि सब कुछ उनकी जेब में है। क्या सरकार ऐसे चलती है? उन्होंने खुलेआम सबको धमकाया। उन्होंने धमकी दी कि अगर वे कर्नाटक चुनाव नहीं जीते तो मोदी जी का आशीर्वाद नहीं मिलेगा। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि कर्नाटक के लोगों को इतना हल्के में न लें। कर्नाटक के लोग डरने वाले नहीं हैं।

'कर्नाटक और देश के लोगों के साथ मत खेलो'

उन्होंने कहा कि कर्नाटक के लोग आपको दिखाएंगे कि वे किस चीज से बने हैं। आज इन लोगों को यह बताने का समय आ गया है कि वे कड़ी मेहनत को नजरअंदाज नहीं कर सकते। वे नंदिनी दूध में भी डकैती कर रहे हैं। कर्नाटक और देश के लोगों के साथ मत खेलो। अपने फायदे के लिए हमें खत्म मत करो। इसे खत्म करने के लिए आपको आज शपथ लेनी होगी। आप किसका समर्थन करेंगे? हमें कर्नाटक को कमीशन और भ्रष्टाचार से मुक्त करना है। आप किस पर भरोसा करेंगे? 

'कांग्रेस सभी वादों को पूरा करेगी'

सोनिया गांधी ने कहा कि पांच साल पहले कांग्रेस ने कर्नाटक में संघर्ष किया और कड़ी मेहनत की। हम हिमाचल प्रदेश में किए गए सभी वादों को पूरा कर रहे हैं। मैं कर्नाटक में अपने वादों को दोहराना नहीं चाहती, लेकिन मैं आश्वस्त करना चाहती हूं कि कांग्रेस द्वारा किए गए सभी वादों को पूरा किया जाएगा। हम आपके लिए दिल से काम करेंगे। भाजपा की लूट को रोकने के लिए कृपया 10 मई को कांग्रेस को वोट दें और हमें हमारी ईमानदार सरकार बनाने के लिए बहुमत दें।

India

May 07 2023, 12:45

पहलवानों का समर्थन करने दिल्ली पहुंचे किसानों को रोका तो शुरू हो गया हंगामा, आक्रोश को देखकर पुलिस पीछे हटी

यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर मंतर पर 14 दिनों से धरने पर बैठे पहलवानों का समर्थन करने के लिए किसान दिल्ली पहुंचना शुरू हो गए है। इसी के तहत दिल्ली के टीकरी बॉर्डर पर रविवार को किसानों के जत्थे को दिल्ली पुलिस ने टीकरी बॉर्डर पर रोक लिया। लेकिन महिला किसान दिल्ली पुलिस के नाकों को तोड़कर पैदल ही आगे बढ़ चली। 

धरना शुरू हुआ तो पुलिस के फूल गए हाथ पांव, जत्थे को आगे बढ़ने की दी अनुमति 

महिला किसानों ने एमसीडी के कामर्शियल टोल प्लाजा पर जाकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। सड़क पर जाम लगा दिया। जिसके बाद दिल्ली पुलिस के हाथ पैर फूल गए और आनन-फानन में महिला किसानों के जत्थे को आगे बढ़ने की अनुमति दे दी गई। लगभग 10 बसों में सवार होकर महिला किसान पंजाब के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली के जंतर मंतर के लिए आई हैं। अपने साथ में खाना बनाने का सामान भी लेकर किसान पहुंचे हैं। 

बृज भूषण शरण सिंह को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग 

महिला किसानों का कहना है कि सरकार को भारतीय कुश्ती महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह को तुरंत गिरफ्तार करना होगा। महिला पहलवान लगातार धरना प्रदर्शन कर रही हैं और मंच से बता रही हैं कि उनके साथ यौन शोषण हुआ है। ऐसे में आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए और सख्त से सख्त सजा देनी चाहिए। महिलाओं ने कहा कि अगर उन्हें रोका गया तो वहीं रुक जाएंगी। फिलहाल वे एक दिन के प्रदर्शन के लिए दिल्ली आई हैं।

पहलवानों के समर्थन में खाप महापंचायत आज 

रविवार को जंतर-मंतर पर सर्वखाप महापंचायत बुलाई गई है, जिसमें पहलवानों की इस लड़ाई में आगे की रणनीति पर फैसला होगा। इसके अलावा आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने के लिए 31 और नौ सदस्यीय दो समितियों का गठन किया गया है। इस महापंचायत में अहम फैसला हो सकता है। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर पहलवानों से धरना समाप्त करने की मांग कर चुके हैं। बजरंग कह चुके हैं कि अगर महापंचायत उन्हें धरना समाप्त करने को कहेगी, तो वे धरनास्थल से उठ जाएंगे। 

बृजभूषण ने वीडियो मैसेज जारी किया- बच्चे गलती करते हैं, आप लोग मत करिए

भारतीय कुश्ती महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण ने वीडियो मैसेज जारी किया है। उन्होंने कहा, खाप के मेरे चाचा-ताऊ, मैं आपको दिल्ली आने से नहीं रोक रहा। लेकिन जिस दिन दिल्ली पुलिस की जांच पूरी होगी और अगर मैं दोषी पाया गया तो मैं आप सब के बीच खुद आउंगा। आप सब जूते मार-मार कर मेरी हत्या कर देना।आपसे से भी विनती है कि आपके गांव से कोई बच्चा, महिला, लड़की कुश्ती खेलती हो तो उनसे 1 मिनट के लिए अकेले में ले जाकर पूछ लेना कि बृजभूषण पर जो आरोप लगे हैं, क्या वो ऐसा ही हैं? आपसे यही कहना चाहता हूं कि बच्चे गलती करते हैं, आप न करो।